img9459 1752653521 UWmHci

अजमेर में डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने बुधवार को दिव्यांग बच्चों के साथ बैडमिंटन खेला। एक बच्ची को मिट्टी का लड्डू बनाना सिखाया। एक बच्चे ने दीया कुमारी से सवाल पूछा कि आप इतनी जिम्मेदारी कैसे संभाल लेते हो? सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा- जिम्मेदारी और काम को वितरित करना होता है। समय का प्रबंध करना भी जरूरी है। अलग-अलग विभाग मेरे पास है। सभी विभागों में कोआर्डिनेशन करना और समय-समय पर रिव्यू बैठक करना जरूरी है। दीया कुमारी ने आगे कहा- टाइम वैल्यूएशन को सही तरीके से करना यह बहुत जरूरी है। कभी भी सीखना बंद नहीं करना चाहिए। हमेशा ओपन माइंड रहना चाहिए। राजस्थान महिला कल्याण मंडल के स्वर्ण जयंती समारोह कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी अजमेर पहुंची थी। इस दौरान दीया कुमारी ने संस्थान के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों से बातचीत की। इस मौके पर जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत मौजूद रहे। अब देखिए, कार्यक्रम से जुड़ी PHOTOS…. विकसित राजस्थान में दिव्यांगजनों का बड़ा योगदान
दिया कुमारी ने कहा कि इससे हम सबको प्रेरणा नहीं बहुत कुछ सीखने को मिलता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से भी दिव्यांगजनों को एक सम्मान मिला है। राजस्थान की सरकार भी दिव्यांग जनों के लिए बजट में घोषणाएं भी की है। उन योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम भी किया है। राजस्थान अगर विकसित राजस्थान बन जाएगा तो उसमें दिव्यांगजनों का बहुत बड़ा योगदान होगा और उनका साथ लेकर एक विकसित राजस्थान बना सकेंगे। दिया कुमारी ने कहा कि दिव्यांग जनों को एक अच्छी सोच के साथ आगे बढ़ने का काम किया जाएगा। बच्चों से बैडमिंटन खेल और मिट्टी में बच्ची को लड्डू बनाना सिखाया
कार्यक्रम में पंहुची उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी की ओर से सबसे पहले स्कूल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद बच्चों से मुलाकात की गई। इस दौरान दिया कुमारी ने गार्डन में बैडमिंटन खेल रहे बच्चों के साथ बैडमिंटन भी खेला। गार्डन में मिट्टी के साथ खेल रही बच्ची के साथ बैठकर बातचीत की और बाद में उसे मिट्टी से लड्डू बनाना भी सिखाया। दिया कुमारी के द्वारा लड्डू बनाना सीखने पर बच्ची खुशी हुई और कहां कि मुझे अच्छा लग रहा है।

Leave a Reply