राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में मंगलवार से पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा शुरु हुआ। पखवाड़े के तहत मंगलवार को शिविरों की शुरूआत हुई। कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने पंचायत समिति पीपलू की ग्राम पंचायत सोहेला एवं मालपुरा की सिंधोलिया में आयोजित शिविरों का निरीक्षण किया। साथ ही अधिकारियों को इन शिविरों में पूर्व तैयारियों के साथ आने के निर्देश दिए और ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। कलेक्टर ने मौके पर ग्रामीणों की स्थानीय समस्याओं को भी सुना और उपखंड अधिकारी गणराज बड़गौतिया को समाधान के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि इस पखवाड़े का उद्देश्य अंतिम छोर के व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाना है। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आगामी 15 दिन शिविरों का आयोजन होगा। जिनमें नामातंरण, रास्तों के प्रकरणों का निस्तारण, आपसी सहमति से बंटवारे, स्वामित्व पट्टे बांटना, जल संरचाओं की मरम्मत, विद्युत पोल सही करना एवं झुलते तारों को खिंचवाना, लंबित नल कनेक्शन जारी किये जाएंगे। साथ ही, पानी की टंकियों की साफ-सफाई, मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण, सूक्ष्म सिंचाई योजना के अंतर्गत ड्रिप मिनी एवं फव्वारा की स्वीकृति जारी करने संबंधी कार्य होंगे। कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (एनएफएसए) के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लंबित यूडीआईडी कार्ड जारी करने एवं एनएफएसए की ई-केवाईसी करने के निर्देश दिए। सीएमएचओं को आयुष्मान कार्ड वितरण, एनसीडी एवं टीबी मुक्त स्क्रीनिंग में अधिकाधिक लोगों को जोड़ने की बात कही। उन्होंने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. छोटू लाल बैरवा को मानसून को देखते हुए पशुओं के टीकाकरण करने के लिए फील्ड में टीम भेजने के निर्देश दिए। शिक्षा विभाग के सीबीईओ को स्कूल खुलते ही छतों के नालों की साफ-सफाई एवं जर्जर, अनुपयोगी सामानों का निस्तारण करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बच्चों को पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान एडीएम रामरतन सौकरिया, सीईओ परशुराम धानका समेत जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। डिग्गी पहुंची कलेक्टर, जिले में सुख सृमद्धि की कामना की कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने मंगलवार को मालपुरा के डिग्गी पहुंचकर श्री कल्याणजी मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की और जिले में सुख-समृद्धि की कामना की। कलेक्टर का मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष व एसडीएम अमित चौधरी ने उनका स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने आगामी माह में आयोजित डिग्गी कल्याण लक्खी मेले की तैयारियों की जानकारी भी ली। इसके बाद कलेक्टर सिंधौलिया ग्राम पहुंची, जहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के तहत लगाए गए शिविर का अवलोकन किया। उन्होंने शिविर में अधिकतम ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलाने के निर्देश दिए। शिविर में एडीएम विनोद मीणा, डीएसपी आशीष प्रजापत सहित कई अधिकारी मौजूद रहे, कलेक्टर ने सिन्धोलिया माताजी के दर्शन किए। उसके बाद उपखंड कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय कार्यों की समीक्षा की।