Site icon Raj Daily News

दीनदयाल पखवाड़ा : 52 हजार पट्टे व 15 हजार नल कनेक्शन दिए

जयपुर | मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर चलाया जा रहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा 9 जुलाई तक चलेगा। इससे गांव-ढाणी में अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के लंबित कार्यों के निष्पादन के साथ ही उनके लिए योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित की जा रही है। इस पखवाड़े के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों से ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ के संकल्प को पूरा किया जा रहा है। पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित शिविरों में राजस्व संबंधी प्रमुख प्रकरणों के निष्पादन किया जा रहा है। अब तक सीमाज्ञान के 18 हजार 15, नामांतरण के 43 हजार 120, सहमति विभाजन के 8 हजार 531 और रास्तों के 9 हजार 96 प्रकरणों को निस्तारण करते हुए बड़ी संख्या में ग्रामीणों को लाभ पहुंचाया गया है। ग्रामीण विकास विभाग ने विभिन्न सरकारी योजनाओं से जुड़ने के कुल 53 हजार 202 आवेदन प्राप्त किए गए हैं। पंचायती राज विभाग ने 52 हजार 183 स्वामित्व पट्टों का वितरण किया है। अब तक 13 हजार 684 झूलते तारों को खिंचवाने और 10 हजार 195 विद्युत पोल सही करने का कार्य किया गया है। 15 हजार 722 लंबित नल कनेक्शन जारी किए गए हैं। 5 हजार 356 पानी की टंकियों की सफाई और 11 हजार 668 लीकेज की मरम्मत भी की गई हैं। ग्रीन कवर बढ़ाने के लिए 68,67,138 पौधे बांटे।

Exit mobile version