दुर्गा अष्टमी पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी शनिवार को कुलदेवी जमुवाय माता, शिला माता जी और मनसा माता के दर्शन करने पहुंची। उन्होंने विधि विधान से पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख, शाति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान दीया कुमारी ने मंदिर के परिसर का जायजा भी लिया। दीया कुमारी ने भक्तजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इस दौरान पुरात्त्व विभाग के निदेशक पंकज धरेंद्र भी मौजूद रहे। उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने नगर निगम की ओर से लगाए गए टेंट को बदलने के लिए कहा। उन्होंने कहा- यह हेरिटेज के साथ मैच नहीं कर रहे हैं। इसके लिए नगर निगम की ओर से पहले से अनुमति ली जानी चाहिए। इसके साथ ही व्यवस्थाओं को बेहतर और चाक चौबंद करवाने के निर्देश दिए गए हैं। दीया कुमारी ने कहा कि वह मंदिरों की व्यवस्थाओं का मुआयना करने समय समय पर आती रहूंगी। इससे भक्तजनों को किसी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा। इससे हमारे यहां पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी होगी।