diya 1745319390 sOhiZ1

बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने साल 2019 में ‘काफिर’ नाम की एक सीरीज की थी। इस में निभाए अपने रोल के लिए एक्ट्रेस को खूब तारीफें भी मिली थी। हाल ही में इस सीरीज को फिल्म के तौर पर जी-5 पर रिलीज किया गया है। इसी सिलसिले में एक इंटरव्यू में दीया ने फिल्म में दिखाए गए रेप सीन पर बात की है। इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे उस सीन ने उनकी मेंटल और फिजिकल हेल्थ पर असर डाला था। सीरीज में दीया ने कैनाज अख्तर का किरदार निभाया था। मीडिया बात करते हुए उन्होंने बताया, ‘मुझे याद है कि जब हमने रेप का सीन शूट किया था, तो यह बहुत कठिन था। उस सीन की शूटिंग खत्म होने के बाद मैं कांप रही था। मुझे याद है कि मुझे वोमेट हो गया था। वो सिचुएशन फिजिकली और इमोशनली इतनी चुनौतीपूर्ण थी। जब आप अपने पूरी बॉडी को उस पल की सच्चाई में ले जाते हैं, तो आप उसे महसूस करते हैं। आप उसे पूरी तरह महसूस करते हैं।’ एक्ट्रेस ने अपनी इस किरदार के बारे में बात करते हुए ये भी कहा कि कैनाज के रोल से उनके अंदर इमोशनल स्ट्रेंथ, केयर की समझ बनी। उन्होंने ‘कैनाज़ ने मुझे बायोलॉजिकल मां बनने से बहुत पहले ही मां बना दिया था। इस कहानी में मां-बेटी के रिश्ते को जोड़ने वाले भावनात्मक धागे की शक्ति ऐसी ही है। मैंने खुद को जिंदा रहने की संघर्ष, उसकी ममता और उसके किए गए त्याग से जुड़ा पाया। सेट पर कई ऐसे पल आए जब मैं सचमुच उसका दर्द महसूस कर सकती थी और मैं देख सकती थी कि उसकी कहानी कितनी शक्तिशाली थी। ‘ एक्ट्रेस की वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई नादानियां में नजर आई थीं।

By

Leave a Reply