कोटा में फुटवियर की दुकान में ग्राहक बन गल्ले से नगदी चोरी करने के आरोपी को दुकानदारों ने पकड़कर धुनाई कर दी। आरोपी श्योपुर का रहने वाला है। चोरी के इरादे से इलाके में घूम रहा था, जिसे दुकानदारों ने पहचान लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय दुकानदारों ने बताया- मस्जिद गली में स्थित सागर फुट वियर से आरोपी ने नगदी चुराई थी। चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई थी, जिसमें बदमाश का चेहरा साफ नजर आ रहा था। आज सुबह 11 बजे करीब बदमाश उन्हीं कपड़ों में बाजार में घूम रहा था। सागर फुट से 100 मीटर दूरी पर स्थित दुकानों में चोरी की फिराक में घूम रहा था। दुकानदारों ने बदमाश को पकड़कर सागर फुटवियर के मालिक को मौके पर बुलाया। चोर की शिनाख्त होने के बाद दुकानदारों ने पुलिस को मौके पर बुलाया। पूछताछ में बदमाश ने चोरी करना कबूल किया है। भीमगंज मंडी थाना सीआई रामकिशन गोदारा ने बताया युवक नाजिम खान (30) श्योपुर एमपी का रहने वाला है। युवक नशे का आदि है। उसने दुकान से 2 हजार रूपए चोरी करने की बात कबूल है। उसके पास से 900 रुपए बरामद किए हैं। ये था मामला
29 जून रविवार की सुबह साढ़े 8 बजे करीब आरोपी चप्पल खरीदने के बहाने दुकान में घुसा था।फिर मौके देखकर गल्ले से नगदी लेकर फरार हो गया था। दुकानदार ने चोरी की शिकायत थाने में दी थी।