1000061400 1720880704 S9YUqD

सीकर की कोतवाली थाना पुलिस ने दुकान में हुई लूट का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को पकड़ा है। बदमाश दुकान में बैठे युवकों से लाखों का कैश व आईफोन, सैमसंग के मोबाइल लूट कर भाग गए थे। मारपीट कर 5 लाख कैश छीने पुलिस में जानकारी देते हुए बताया कि 9 जुलाई को अभिमन्यु निवासी भिवानी (हरियाणा) ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया था कि उसने अपने दोस्त मोनू निवासी (लाडनूं) को प्लॉट में इन्वेस्टमेंट करने को कहा था। मोनू ने उसे सीकर बुलाया था और वह घर से 5 लाख रुपए लेकर एचआरबी टॉवर बजाज रोड (सीकर) में स्थित मैरियल इन्वेस्टमेंट शॉप में आया हुआ था। पहले से मौजूद शॉप के मालिक राकेश कुमार उसका दोस्त मोनू व अन्य 4-5 लड़के मौजूद थे। वह मोनू के साथ बैठकर बातचीत करने लग गया। इस दौरान दुकान में चार-पांच बदमाश आए। बदमाशों के पास छोटे हथियार थे। बदमाश शॉप में आते ही मोनू व अभिमन्यु के साथ मारपीट करने लगे। जिसके बाद बदमाश 5 लाख रुपए का कैश, आईफोन व सैमसंग का मोबाइल फोन लूट कर भाग गए। CCTV की मदद से पकड़ा घटना के बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया और सीसीटीवी कैमरे चेक किए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने बदमाशों को डिटेन किया और ठिकानों पर दबिश दी। पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने लिए सीकर शहर नाथावतपुरा, बोसाना, लोसल, डीडवाना-कुचामन छापेमारी की लेकिन बदमाश नहीं मिले। जिसके बार पुलिस को सूचना मिली कि बदमाश सीकर शहर में है। तब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बदमाशों की पहचान संदीप (24), विशाल (22), राकेश (28) के रूप में हुई है। तीनों बदमाश सीकर जिले के रहने वाले हैं। पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि दुकान मालिक राकेश कुमार ने पैसे के लालच के कारण लूट की योजना बनाई थी। वहीं आरोपी विशाल 50 लाख की फिरौती मांगने के आरोप में पहले भी गिरफ्तार हो चुका है और जमानत पर आते ही फिर से अपराध में एक्टिव हो गया। फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

By

Leave a Reply