उदयपुर के खेरवाड़ा में बीती देर रात एक दुकान में आग लगने के बाद लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। आग संगम कॉम्पलेक्स में तिरुपति बालाजी इंटरप्राइजेज की दुकान में बीती रात करीब 11 बजे आग लगी। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई। आग की लपटें देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने खेरवाड़ा थाना पुलिस व दुकान मालिक जयपाल लबाना निवासी आडीवली को सूचना दी। वही, डूंगरपुर से फायर ब्रिगेड बुलाई गई। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान में रखा आइसफ्रिज, दरवाजे सहित लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। गनीमत रही कि आग पास की दुकान तक नहीं फैली नहीं तो बड़ा नुकसान हो सकता था। लंबे समय उठ रही है खेरवाड़ा में फायर ब्रिगेड की मांग
खेरवाड़ा कस्बे सहित आसपास क्षेत्र में आगजनी होने पर 85 किलोमीटर दूर उदयपुर या फिर 23 किलोमीटर दूर डूंगरपुर से फायर ब्रिगेड बुलाई जाती है। फायर ब्रिगेड के समय पर नहीं पहुंचने तक भारी नुकसान हो जाता है। इसको लेकर क्षेत्रवासी लंबे समय से फायर ब्रिगेड टीम खेरवाड़ा में लगाने की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक सुनवाई हुई हैै। इनपुट: हितेश जोशी, खेरवाड़ा
