बाड़मेर जिले की नागाणा पुलिस ने ऑपरेशन खुलासा के तहत चोरी का पर्दाफाश करते हुए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चुराए 57 हजार रुपए बरामद कर लिए है। एक आरोपी जेसलमेर में 5 लाख चोरी का वांटेड है। फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। आराेपियों ने दिनदहाड़े दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार मातासर गांव निवासी रामलाल जाट ने मंगलवार को नागाणा थाने में रिपोर्ट दी थी। मेरे कपड़े की दुकान कस्बा कवास में आई हुई है। दिनांक 1 जुलाई को दिन में दुकान कें अंदर गले में रखे 97 हजार रुपए अज्ञात चोर चोरी कर करके ले गए। पुलिस ने रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया। एसएचओ जमील खान ने बताया- चोरी स्थल का मौका मुआयना किया गया। वहां पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। इसके आधार पर अज्ञात आरोपी के बारे में सूचना इकट्ठा कर नामजद किया गया। आरोप स्वरूप पुत्र जेठाराम, पंकज पुत्र रवि कुमार दोनों निवासी बापू कॉलोनी बाड़मेर, तरूण पुत्र लक्ष्मणदास निवासी रीको इलाके जैसलमेर कोतवाली जैसलमेर को डिटेन किया गया। चोरी किए गए 57 हजार रुपए और बाइक को बरामद कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी तरूण ने जिला जैसलमेर में कोतवाली थाना इलाके में 5 लाख की चोरी करना स्वीकार किया। जिसका कोतवाली जैसलमेर में मामला दर्ज है। जिसमें आरोपी तरूण वांटेड है। कार्रवाई में कांस्टेबल जोगाराम, मालाराम, रमेशचंद्र, लुंभाराम शामिल रहे।