भरतपुर। नाबालिग बालिका के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में वांछित आरोपी को कोतवाली थाना पुलिस ने भरतपुर शहर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान 22 वर्षीय पवन पुत्र राजू कोली निवासी किले के पीछे, बाड़ी हाल के रूप में हुई है। प्रकरण में अनुसंधान के अनुसार गत 24 जून को पीड़िता की दादी ने थाना कोतवाली में अपनी नाबालिग पोती के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 26 जून को पुलिस टीम ने नाबालिग को दस्तयाब कर लिया। बालिका के बयान में आरोपी पवन पर गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद पुलिस ने 27 जून को उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा प्रकरण की गहनता से जांच की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में विनोद कुमार, थानाधिकारी, बृजलाल, व लखनलाल शामिल रहे।