whatsappvideo2025 06 09at094355cafe3081 ezgifcom r 1749443055 8nmq92

माली समाज ठाकुर द्वारा मंदिर का 32वां दो दिवसीय वार्षिक उत्सव माली समाज ठाकुर द्वारा पांच पट्टी सेवा संस्थान के द्वारा अध्यक्ष भोमाराम सुन्देशा की अध्यक्षता में मनाया जा रहा हैं। सोमवार को सुबह मंदिर शिखर पर लाभार्थी परिवार के द्वारा अमर ध्वजा चढ़ाई। इससे पूर्व रात को एक शाम ठाकुरजी के नाम भजन संध्या का आयोजन किया गया। माली समाज ठाकुर द्वारा पांच पट्टी सेवा संस्थान के मंत्री तेजाराम सोलंकी ने बताया कि सोमवार की सुबह ठाकुरजी मंदिर के शिखर पर सुबह करीब 8 बजे लाभार्थी परिवार जालोर के दुदावा निवासी मोड़ाराम पुत्र सवाराम माली परिवार के द्वारा मंदिर शिखर पर ध्वजा चढ़ाई गई। जिसके बाद मंदिर में भामाशाह परिवार रणछोड़ाराम पुत्र मोहनलाल सोलंकी के द्वारा महाआरती का आयोजन किया गया। जिसके बाद दोपहर में जालोर सहित जिले भर से आए साधुसंतो को भेट पूजा देकर स्वागत किया और कार्यक्रम में सहयोग करने वाले भामाशाह व कार्यकर्ता का स्वागत किया। इसके साथ ही आगामी 2026 में होने वाले वार्षिक चुनाव को लेकर चढ़ावे बोले गए। वही इससे पूर्व रविवार की रात को भैरूनाथ अखाड़े के संत ईश्वरनाथ महाराज, गोपालनाथ महाराज, झरनेश्वर महादेव मंदिर के साईनाथ महाराज व वागेश्वर मठ के प्रेमगिरी महाराज के सानिध्य में एक शाम ठाकुरजी के नाम भजन संख्या का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायक प्रकाश माली एण्ड पार्टी गोयली मुम्बई के द्वारा देर रात तक एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई। जिससे देर रात तक श्रद्धालु ठाकुरजी के भजनों पर झुमते हुए नजर आए। इस दौरान कार्यक्रम में उपाध्यक्ष नेनाराम सुन्देशा, मुकनाराम सोलंकी, मोहनलाल गहलोत, चम्पालाल सोलंकी, तेजाराम सोलंकी, छगनलाल गहलोत, महावीर परमार,मंगलाराम गहलोत, बशीलाल सोलंकी, मिश्रिमल परिहार, गजाराम सांखला, हरिराम सोलंकी,मंगलाराम सांखला, शकरलाल सोलंकी, रावताराम सोलंकी, मोहनलाल टांक, हुक्मीचंद सुन्देशा, शंकरलाल सोलंकी,रामाराम, जेठाराम, अम्बालाल, गणपत सुन्देशा, चम्पालाल सोलंकी, महेन्द्र गहलोत, सुरेश सोलंकी, दिनेश महावर,जवानाराम, रमेश, नितिन सोलंकी, राजुराम, पुनमाराम, रतन सांखला,चेतन, भूराराम सुन्देशा व देवीलाल समेत बड़ी संख्या में माली समाज के लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply