Site icon Raj Daily News

देगराय ओरण इलाके के आधा किलोमीटर एरिया में लगी आग:जैसलमेर से आई दमकल और ग्रामीणों ने 3 घंटे में पाया काबू, सूखी घास जलकर राख

whatsapp image 2025 03 13 at 173925 fotor 20250313 1741869085 3XyEao
WhatsAppFacebookTwitterXShare

जैसलमेर के फतेहगढ़ इलाके के देगराय ओरण में गुरुवार को जंगल में आग लग गई। आग सूखी घास में लगी थी और वो करीब आधा किमी एरिया में फैल गई। आग की सूचना पर करीब 3 गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने संसाधनों से आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। पर्यावरण प्रेमी सुमेर सिंह भाटी ने बताया- आग सावंता व देगराय मंदिर के बीच जंगल में लगी थी। उस इलाके में सूखी घास होने के कारण आग लगी। हालांकि कारणों का खुलासा नहीं हो सका, मगर ग्रामीणों और जैसलमेर से आई दमकल की मदद से करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से सूखी घास जलकर राख हो गई। आग के बुझने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। सुमेर सिंह ने बताया- गुरुवार सुबह करीब 10 बजे के लगभग सूचना मिली कि देगराय ओरण इलाके के जंगल में आग लगी है। हमने गांवों में सूचना दी। आसपास के सावंता, भोपा व रासला गांवों के 200 के करीब लोग मौके पर पहुंचे और अपने अपने संसाधनों से आग को बुझाने के प्रयास तेज किए। इस दौरान सूचना पर जैसलमेर से फायर ब्रिगेड कि गाड़ी भी मौके पर पहुंची। सभी ने मिलकर करीब 3 घंटे में आग पर काबू पाया। दरअसल, सूखी घास होने के कारण आग लगातार फैलती जा रही थी। मगर लोगों ने मिलकर आग पर आखिरकार काबू पाया। हालांकि आग से केवल सूखी घास ही जली। अन्य वनस्पति या पेड़ों को नुकसान नहीं पहुंचा।

WhatsAppFacebookTwitterXShare
Exit mobile version