जैसलमेर के फतेहगढ़ इलाके के देगराय ओरण में गुरुवार को जंगल में आग लग गई। आग सूखी घास में लगी थी और वो करीब आधा किमी एरिया में फैल गई। आग की सूचना पर करीब 3 गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने संसाधनों से आग बुझाने के प्रयास शुरू किए। पर्यावरण प्रेमी सुमेर सिंह भाटी ने बताया- आग सावंता व देगराय मंदिर के बीच जंगल में लगी थी। उस इलाके में सूखी घास होने के कारण आग लगी। हालांकि कारणों का खुलासा नहीं हो सका, मगर ग्रामीणों और जैसलमेर से आई दमकल की मदद से करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग से सूखी घास जलकर राख हो गई। आग के बुझने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। सुमेर सिंह ने बताया- गुरुवार सुबह करीब 10 बजे के लगभग सूचना मिली कि देगराय ओरण इलाके के जंगल में आग लगी है। हमने गांवों में सूचना दी। आसपास के सावंता, भोपा व रासला गांवों के 200 के करीब लोग मौके पर पहुंचे और अपने अपने संसाधनों से आग को बुझाने के प्रयास तेज किए। इस दौरान सूचना पर जैसलमेर से फायर ब्रिगेड कि गाड़ी भी मौके पर पहुंची। सभी ने मिलकर करीब 3 घंटे में आग पर काबू पाया। दरअसल, सूखी घास होने के कारण आग लगातार फैलती जा रही थी। मगर लोगों ने मिलकर आग पर आखिरकार काबू पाया। हालांकि आग से केवल सूखी घास ही जली। अन्य वनस्पति या पेड़ों को नुकसान नहीं पहुंचा।
देगराय ओरण इलाके के आधा किलोमीटर एरिया में लगी आग:जैसलमेर से आई दमकल और ग्रामीणों ने 3 घंटे में पाया काबू, सूखी घास जलकर राख
