Site icon Raj Daily News

देर रात रेलवे पुलिस चौकी पर हंगामा:दो युवकों ने एक नाबालिग को पीटकर चौकी के सामने पटका, नाबालिग अवैध शराब बिक्री का कर रहा था विरोध

भरतपुर रेलवे चौकी पर देर रात जमकर हंगामा हो गया। चौकी पर इकट्ठे हुए लोगों का कहना था कि पुलिस के लिए काम करने वाले एक व्यक्ति ने अपने साथी के साथ मिलकर एक नाबालिग को पहले तो, शराब पिलाई उसके साथ जमकर मारपीट की बाद में उसे चौकी के बाहर पड़ा छोड़कर फरार हो गए। जब नाबालिग के परिजनों को इसका पता लगा तो, उन्होंने नाबालिग को अस्पताल में भर्ती करवाया। भोले निवासी तूफानी मोहल्ला ने बताया की मेरे 17 साल बेटा राहुल को देर रात पुलिस के लिए काम करने वाले लोगों ने बुरी तरह पीटा। राहुल चौकी के पास अवैध शराब की बिक्री का विरोध कर रहा था। जिस पर तूफानी मोहल्ले के युवक तेजवीर और उसके साथी पंडित ने राहुल को चौकी के पास मिलने के लिए बुलाया। दोनों ने राहुल को जबरन शराब पिलाई। उसके बाद पुल के नीचे ले जाकर राहुल के साथ बुरी तरह मारपीट की जब राहुल लहूलुहान हो गया तो, उसे चौकी के बाहर पटक कर चले गए। राहुल के मोहल्ले के लोगों ने जब उसे घायल हालत में पड़ा देखा तो, उसने राहुल के परिजनों को घटना की सूचना दी। जिसके बाद राहुल के परिजन चौकी के बाहर पहुंचे और, उसे आरबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना से नाराज राहुल के परिजन और उसके मोहल्ले के लोग देर रात करीब 10 बजे चौकी पर इकट्ठे हो गए और पुलिस के खिलाफ जमकर हंगामा काटा। राहुल के पिता भोले का कहना है कि तेजवीर नाम का युवक खुद को पुलिस का आदमी का बताता है। इसलिए वह मोहल्ले के डरा धमका कर रखता है। साथ ही पुलिस की धमकी देकर अवैध शराब बिकवाता है। उसके खिलाफ रेलवे चौकी के पुलिसकर्मी कोई कार्रवाई नहीं करते। अभी तक राहुल के परिजनों ने पुलिस को शिकायत नहीं दी है। इस मामले पर कोतवाली थाना अधिकारी विनोद मीणा का कहना है कि अभी तक पीड़ित पक्ष की तरफ से कोई शिकायत नहीं दी गई है। पीड़ित पक्ष जैसे भी शिकायत देगा उस पर गहनता से जांच की जाएगी। अगर कोई व्यक्ति पुलिस की धमकी देकर अवैध काम करवाता है तो, उसके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

Exit mobile version