झालावाड़| अलवर जिले में भगवान देवनारायण मंदिर को प्रशासन की ओर से तोड़े जाने पर झालावाड़ जिले के गुर्जर समाज में आक्रोश फैल गया। रविवार 13 जुलाई को धनवाड़ा स्थित देवनारायण मंदिर परिसर में समाज की बैठक हुई। इसमें मंदिर तोड़े जाने का विरोध किया गया। साथ ही मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजा गया। समाज ने मंदिर का पुनर्निर्माण जल्द कराने की मांग की। चेतावनी दी कि मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। बैठक में श्याम खटाना ने कहा कि झालावाड़ से श्याम खटाना ने बताया कि गुर्जर समाज के अधिकतर घर ओर मंदिर जंगलों में हैं। पूर्वज भी पशुपालन के कारण जंगलों में रहते थे। अब प्रशासन गुर्जर समाज को उनकी जमीन से बेदखल कर रहा है। यह कार्रवाई तुरंत रोकी जाए। राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश महामंत्री छगन सिंह गुर्जर और अंतरराष्ट्रीय गुर्जर महासभा के सोदान गुर्जर ने भी मंदिर के शीघ्र पुनर्निर्माण की मांग की। इस मौके पर बालमुकुंद पोसवाल, जगदीश गुर्जर, राकेश गुर्जर, लालचंद गुर्जर, मोहन गुर्जर सहित समाज के कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply