30jaipurcity pg15 0 cca891ba ca7e 4a3e bbf9 95250818b4e6 large VbhFMc

जयपुर | जी वी ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरुष एकल फाइनल में देवांश ने अरमान को हराकर खिताब जीता वहीं मिश्रित युगल में गौरव और रिद्धि की जोड़ी ने मोहित मिठ्ठा व तन्वी की जोड़ी को 21-18, 21-19 से हराकर खिताब जीता। बालकों के अंडर-15 सिंगल्स में काव्या विजेता व रिशान उपविजेता रहे, लड़कियों के अंडर-13 सिंगल्स में आराध्या गुप्ता विजेता और वैदेही पाटोदिया उपविजेता रहीं। लड़कों के अंडर-13 बॉयज में वेदांश शानदार प्रदर्शन करते हुए विजेता तथा हर्षवर्धन उपविजेता रहे। महिला युगल में तन्वी व सत्यप्रिया विजेता तथा मीनाक्षी व रिद्धि उपविजेता रहे। 50 वर्ष से अधिक आयु में जितेंद्र राजवंशी व राजेश अग्रवाल विजेता और राजेंद्र कोठारी व सुधीर श्रीवास्तव उपविजेता रहे। वहीं वेटरन एकल में संजीव शिवानी विजेता तथा संजय श्रीवास्तव उप विजेता रहे। टूर्नामेंट के आयोजक अतुल गुप्ता ने बताया मुख्य अतिथि मधु कांत मोदी अध्यक्ष ओशो ध्यान केंद्र, चतरपुरा व विशिष्ट अतिथि अनिल रेलवानी ने सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट में पदक प्रदान किए।

Leave a Reply

You missed