whatsapp image 2025 02 08 at 203713 fotor 20250208 1739027308 9UmBpv

दो दिवसीय हार्टवाइज वॉक ओ रन हेल्थ कार्निवल का समापन रात को धूमधाम के साथ हुआ। इससे पूर्व शहर के कई गणमान्य व्यक्ति कार्यक्रम में शामिल हुए। यहां दिनभर कई तरह के सेशन्स आयेजित किए गए, जिसमें शहरवासियों का उत्साह नजर आया। जुम्बा, योगा, डीजे सहित कई आयोजनों के साथ कोटा के स्पोर्ट्स पर्सन्स ऑफ द ईयर को सम्मानित भी किया गया। कल शहरवासी अपने शहर के लिए उठेंगे, कोटा की सेहत के लिए दौड़ेंगे। हार्टवाइज सोसायटी की ओर से देश का सबसे बड़ा हेल्थ एंड हैप्पीनेस इवेंट हार्टवाइज वॉक-ओ-रन रविवार को होगा। पांच साल बाद शहर में हार्टवाइज सोसायटी द्वारा आयोजित किए जा रहे। इस आयोजन के लिए शहरवासियों में उत्साह भी पांच गुना है। कोटा की सेहत और स्टूडेंट्स की केयर को समर्पित सेहत के इस महाकुंभ में इस बार नया इतिहास लिखा जाएगा। टीम हार्टवाइज के संयोजक डॉ. साकेत गोयल ने बताया कि आयोजन के तहत तीन कैटेगरी की रन होगी, जिसमें 21 किलोमीटर की मैराथन सुबह 5.45 बजे शुरू होगी, जिसे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला हरी झंडी दिखाएंगे। इसके बाद 6.30 बजे 10 किलोमीटर की मैराथन रन शुरू होगी। वहीं 7.15 बजे कोटा में कोचिंग स्टूडेंट्स की केयरिंग को समर्पित 6 किलोमीटर की कोटा केयर्स रन होगी। वॉक-ओ-रन नयापुरा स्थित उम्मेद सिंह स्टेडियम से शुरुआत होगी, जो कि बारां रोड, एसपी ऑफिस रोड, माला रोड, सेना क्षेत्र होते हुए राजकीय महाविद्यालय और फिर उम्मेद सिंह स्टेडियम पर संपन्न होगी। 21 किमी और 10 किमी के अलावा 6 किमी कोटा केयर्स वॉक में एंट्री निशुल्क है और इसमें उम्र की कोई बाध्यता भी नहीं है। आयोजन के तहत 25 लाख के पुरस्कार दिए जाएंगे। रन के साथ ही इस बार कोटा शहर में पहली बार सनराइज कॉन्सर्ट भी होगा। उगते सूरज के साथ शहरवासी डीजे की धुनों पर खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। देश के प्रसिद्ध डीजे/प्रोड्यूसर जोड़ी, प्रोजेक्ट 91 (सुनील और अनिल सिंदगी), जो सन एण्ड एबीएस नाम से भी जाने जाते हैं, एक ज़बरदस्त म्यूजिकल परफोरमेंस पहली बार कोटा में देंगे। ये वॉक ओ रन के अनुभव को यादगार बनाएंगे। दौड़ के बाद वॉक ओ रन के तहत हुई विभिन्न गतिविधियों के विजेता प्रतिभागियों को 25 लाख तक के पुरस्कार दिए जाएंगे। वॉक ओ रन के रूट को एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एण्ड डिस्टेंस रेसेस (एम्स) का एक्रीडिएशन मिला है। नेशनल व इंटरनेशनल मैराथन के रूट को सर्टिफाइ करने वाली संस्था एम्स ने वॉक ओ रन के रूट को सर्टिफाइड किया है। एम्स एक्रीडिएशन के बाद वॉक ओ रन का स्तर अंतरराष्ट्रीय स्तर की मैराथन में शामिल हो गया है। इसके साथ ही शहर के 20 रनिंग एंबेसर्डस लोगों का उत्साहवर्धन करेंगे।

By

Leave a Reply