मादक पदार्थों एवं हथियारों की तस्करी एवं उपयोग का प्रचलन रोकने एवं प्रभावी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सदर थाना पुलिस ने देसी पिस्तौल (कट्टा) बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट मामला दर्ज किया गया है। सदर पुलिस थाना प्रभारी एसआई लाल बहादुर चन्द्र ने बताया कि शुक्रवार देर रात एएसआई लालचंद के नेतृत्व में टीम थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम अबोहर मार्ग स्थित गांव धोलीपाल के नजदीक एमएमके नहर की पुलिया पर पहुंची तो वहां घूम रहे एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं। शक के आधार पर पुलिस टीम ने युवक को रोककर तलाशी ली तो उसके कब्जे से देसी पिस्तौल मिला। पिस्तौल बरामद कर मौके से अरसाद खान (23) पुत्र आमीन खां निवासी वार्ड चक 9 एमएमके, किकरावाली पीएस संगरिया को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई मुसे खां के सुपुर्द किया। आरोपी से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वह देसी कट्टा कहां से खरीदकर लाया था। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एएसआई लालचंद, कांस्टेबल महेन्द्र कुमार, मनोज कुमार व विनोद कुमार शामिल रहे। इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल मनोज कुमार की विशेष भूमिका रही।