b61fd9d4 3040 48a7 bede 4c662ce577001749487749158 1749533485 mhLl7b

धौलपुर के कौलारी थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 315 बोर के दो देसी कट्टे बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक सुमित मेहरड़ा के निर्देश पर थानाधिकारी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई। पहली गिरफ्तारी में एएसआई गजन सिंह ने जारोली की नहर से वारिस त्यागी के ट्यूबवेल की ओर जाने वाले रास्ते पर कासगंज निवासी जयप्रकाश लोधा (32) को पकड़ा। दूसरी कार्रवाई में मेढूराम ने बसई नबाब से जारौली जाने वाले रिंग रोड पुलिया के पास से कासगंज निवासी राहुल लोधा (20) को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। यह कार्रवाई आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश, एसपी धौलपुर सुमित मेहरड़ा, एएसपी मनोज शर्मा और वृताधिकारी अनूप सिंह के निर्देशन में की गई।

Leave a Reply