6e27ffa8 1ab1 4c46 8a34 3b389fc11d541721812909046 1721817282 NW5hI1

हनुमानगढ़ जिले की संगरिया थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद किया है। इस मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि संगरिया पुलिस थाने के हेड कॉन्स्टेबल सुखदेव सिंह के नेतृत्व में टीम मंगलवार रात गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए पुलिस टीम भगतपुरा-बोलांवाली मोड़ रोही संगरिया में पहुंची तो वहां घूम रहे एक युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगी। शक होने पर पुलिस टीम ने युवक को रुकवाकर तलाशी ली तो उसके पास देसी पिस्तौल और कारतूस मिला। पुलिस ने पिस्तौल और कारतूस बरामद कर मौके से अफसर अली (38) पुत्र शान मोहम्मद निवासी वार्ड चार, गांव ढाबां को गिरफ्तार कर लिया। हथियार के साथ फोटो शेयर करने वाला युवक गिरफ्तार
हनुमानगढ़ के संगरिया थाना पुलिस ने सोशल साइट्स पर हथियार के साथ फोटो शेयर करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। संगरिया पुलिस थाना प्रभारी धर्मपाल सिंह ने बताया कि थाने के एएसआई कालूराम ने बुधवार को स्टाफ के साथ कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो शेयर करने वाले सुखचैन सिंह (20) पुत्र गुरदीप सिंह निवासी वार्ड पांच, गांव नगराना को धारा 170 बीएनएसएस में गिरफ्तार किया। पुलिस टीम में एएसआई कालूराम, कॉन्स्टेबल जयनारायण और विक्रम शामिल रहे।

By

Leave a Reply