हनुमानगढ़ जंक्शन थाना पुलिस ने देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एएसआई कृष्ण सारस्वत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस फिलहाल युवक से अवैध हथियार को लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। थाना प्रभारी सतपाल बिश्नोई ने बताया कि अवैध हथियारों की जब्ती के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान की निरंतरता में थाना स्तर पर एएसआई कृष्ण कुमार सारस्वत के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के लिए निर्देश दिए हैं। टीम ने गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर जोड़कियां रोड पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए इमरान खान (22) पुत्र अब्दुल मुनाफ निवासी गाहडू पीएस टाउन के कब्जे से एक देसी पिस्तौल और एक कारतूस बरामद किया। मौके से इमरान खान को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मामले में आगे की जांच एसआई शिवनारायण कर रहे हैं। कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम में एएसआई कृष्ण कुमार सारस्वत, हेड कॉन्स्टेबल शंकर दयाल और कॉन्स्टेबल अमरचन्द शामिल रहे।