Site icon Raj Daily News

देसूरी नाल में ब्रेक फेल होने ट्रक पलटा:उदयपुर-जोधपुर मार्ग पर दो घंटे तक जाम, ड्राइवर और खलासी घायल

देसूरी नाल गुरुवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। उदयपुर से जोधपुर जा रहा राबोडी से भरा ट्रक पंजाब मोड़ पर पलट गया। चारभुजा पुलिस एएसआई हरि सिंह ने बताया-ढलान पर ट्रक के ब्रेक फेल हो गए। ट्रक सुरक्षा रेलिंग से टकराकर सड़क पर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक प्रकाश और खलासी रमेश घायल हो गए। दोनों को एम्बुलेंस से चारभुजा अस्पताल पहुंचाया गया। ट्रक के सड़क के बीच पलटने से नाल में दोनों तरफ यातायात बाधित हो गया। पुलिस ने तीन ट्रैक्टर और क्रेन की मदद से पलटे ट्रक को सड़क किनारे हटाया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद यातायात सामान्य हुआ। गनीमत रही कि हादसे के समय आस-पास कोई अन्य वाहन नहीं था, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई। बता दें कि देसूरी की नाल पर आठ दिसम्बर 2024 को भी भीषण हादसा हुआ था। बस के ब्रेक फेल होने से पिकनिक जा रही बस में सवार तीन छात्राओं की मौत हो गई थी। हादसे में 20 से अधिक लोग बच्चे घायल हुए थे। वही अब तक इस नाल में सैकड़ों लोगों की जाने जा चुकी हैं।

Exit mobile version