चूरू में दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित पुलिस प्राइड अवार्ड समारोह आज शाम 5 बजे दादाबाड़ी में होगा। इस कार्यक्रम में जिले के उन 37 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में अपने साहस और क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर समाज की सुरक्षा में योगदान दिया है। समारोह की अध्यक्षता एसपी जय यादव करेंगे, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा शिरकत करेंगे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव डॉ. शरद व्यास मुख्य वक्ता होंगे। कार्यक्रम का आयोजन मोदी यूनिवर्सिटी लक्ष्मणगढ़ के सहयोग से किया जा रहा है। जैन श्वेताम्बर तेरापंथी स्कूल चूरू वेन्यू पार्टनर है और सुभाष गुरुकुल तारानगर गिफ्ट पार्टनर है। समारोह को मरुधर इंस्टीट्यूट चूरू, दी चूरू सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड, शिवम ऑर्थो एवं जनरल हॉस्पिटल, देव सोलर लाइट चूरू सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों का सहयोग प्राप्त है। सुजानगढ़ से भी कई प्रमुख संस्थान जैसे महावीर ज्योतिष कार्यालय, श्रीमार्तण्ड ज्योतिष कार्यालय, सुजला हॉस्पिटल, राठी हॉस्पिटल, डॉ. जांगिड़ हॉस्पिटल, लॉयन्स क्लब, श्री बालाजी एजुकेशन और भंवरलाल काला बाल मंदिर सीनियर सैकण्डरी स्कूल इस आयोजन के स्पॉन्सर हैं।