जेएलएन मार्ग स्थित महाराणा प्रताप ऑडिटोरियम में सोमवार को दैनिक भास्कर और विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के तीन दिवसीय प्रतिभा सम्मान समारोह का समापन हुआ। इस मौके पर राजस्थान DGP रवि मेहरड़ा और जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने हजारों स्टूडेंट्स और पेरेंट्स के बीच स्टूडेंट्स से संवाद किया। उन्होंने बताया कि अब केवल डिग्री से करियर नहीं बनता, बल्कि खुद को अपग्रेड करना और बदलती टेक्नोलॉजी को समझना जरूरी है। DGP रवि मेहरड़ा ने कहा- जिंदगी की इस जर्नी में वही सफल होगा, जिसका वर्क उसके पैशन से जुड़ा होगा। आज जिस स्पीड से टेक्नोलॉजी बदल रही है, उसमें आपको खुद को बार-बार अपग्रेड करना होगा। अब वो दौर नहीं रहा कि एक एग्जाम देकर नौकरी मिल जाए और पूरी जिंदगी उसी में निकल जाए। जो ट्रेडिशनल जॉब्स हैं, वो कम होते जा रहे हैं। आने वाले समय में नई टेक्नोलॉजी के कारण नए स्किल्स और नई जॉब्स आएंगी, इसलिए खुद को हर दिन बेहतर करना जरूरी है। उन्होंने कहा, “हमारे दौर में जो नॉलेज था, अब वो काफी नहीं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के दौर में एक्सपीरियंस भी जरूरी है। इसलिए अपने पैरेंट्स और टीचर्स के अनुभवों को नजरअंदाज मत करो। इंटरनेट सब कुछ नहीं सिखाता, कई बार अनुभव ही सबसे बड़ा टीचर होता है।” कमिश्नर बोले- दुनिया के सामने खड़े होने के लिए चाहिए X फैक्टर
समारोह में जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा- आज की जेनरेशन में पेशेंस और टॉलरेंस पहले से कम हो गया है। लेकिन अगर आपको ग्रो करना है, तो अपने अंदर X फैक्टर लाना होगा, जो आपको दूसरों से अलग बनाए। आपका फोकस सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि पर्सनैलिटी डेवलपमेंट पर भी उतना ही ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि जयपुर पुलिस ने हाल ही में साइबर अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया, जिसमें बहुत सारे पेरेंट्स अपने बच्चों को लेकर आए, क्योंकि वे सोशल मीडिया एडिक्शन की समस्या से जूझ रहे थे। उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि खुद को डिजिटल डिस्टरबेंस से बचाएं और फोकस बनाए रखें। 10वीं-12वीं में 75% से ज्यादा लाने वालों को किया गया सम्मानित
समारोह का आयोजन दैनिक भास्कर और विवेकानंद ग्लोबल यूनिवर्सिटी के संयुक्त तत्वावधान में हुआ। इसमें 10वीं और 12वीं बोर्ड (CBSE, RBSE, इंटरनेशनल बोर्ड) में 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले स्टूडेंट्स को सम्मानित किया गया। तीन दिनों तक चले समारोह में हजारों स्टूडेंट्स और पेरेंट्स शामिल हुए। कई पेरेंट्स की आंखें उस वक्त नम हो गईं जब उनके बच्चों को स्टेज पर सम्मान मिला। सेशन में दी गई करियर गाइडेंस
प्रोग्राम की शुरुआत मोटिवेशनल सेशन से हुई, जिसमें अलग-अलग इंस्टीट्यूट्स से आए एक्सपर्ट्स ने स्टूडेंट्स को करियर से जुड़ी गाइडेंस दी। समारोह से जुड़े पार्टनर्स
