Site icon Raj Daily News

दैनिक भास्कर प्रीमियम प्रॉपर्टी एक्सपो की शुरुआत:शहर के लग्जरी और प्रीमियम प्रोजेक्ट्स किए जा रहे शोकेस, यूडीएच मिनिस्टर ने किया उद्घाटन

whatsapp image 2025 07 12 at 31201 pm 1752349595 i3AALm

जयपुर के होटल मैरियट में शनिवार को दो दिवसीय दैनिक भास्कर प्रीमियम प्रॉपर्टी एक्सपो की शुरुआत हुई। एक्सपो का उद्घाटन यूडीएच मिनिस्टर झाबर सिंह खर्रा ने किया। इस कार्यक्रम में शहर के प्रमुख बिल्डर्स, प्रॉपर्टी एक्सपर्ट्स और बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। उद्घाटन के दौरान यूडीएच मिनिस्टर झाबर सिंह खर्रा ने कहा- दैनिक भास्कर हमेशा से बिल्डर्स को सपोर्ट करता आया है। इस एक्सपो में भी एक ही छत के नीचे शहर के बड़े बिल्डर्स को लाकर लोगों को अपने सपनों का घर देखने का मौका दिया गया है। साथ ही बैंकिंग पार्टनर्स की मदद से फाइनेंस की सुविधा भी यहां उपलब्ध है। यह प्लेटफॉर्म जयपुरवासियों को काफी मदद करेगा। रेडी टू मूव और लग्जरी विला से लेकर फाइनेंस काउंटर तक, सब कुछ एक ही जगह यह एक्सपो 13 जुलाई तक चलेगा। इसमें जयपुर के नामी बिल्डर्स ने अपने लग्जरी और प्रीमियम प्रोजेक्ट्स पेश किए हैं। यहां रेडी टू मूव होम्स से लेकर अंडर कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट्स, फ्लैट्स, डुप्लेक्स और लग्जरी विला तक के ऑप्शन मौजूद हैं। लोग बिल्डर्स से डायरेक्ट बातचीत करके अपने डाउट क्लियर कर सकते हैं। वहीं ऑन-स्पॉट वास्तु सलाह और एसबीआई की ओर से फाइनेंस काउंटर भी लगाए गए हैं। वैशाली नगर से टोंक रोड तक हाई-एंड कॉलोनियों में प्रोजेक्ट्स एक्सपो में जो प्रोजेक्ट्स शामिल हैं, वे शहर की प्रीमियम लोकेशंस जैसे वैशाली नगर, मालवीय नगर, सिविल लाइंस, टोंक रोड, सीकर रोड और सी स्कीम जैसे इलाकों में स्थित हैं। यहां आने वाले लोगों को न सिर्फ़ प्रोजेक्ट्स की जानकारी दी जा रही है, बल्कि बुकिंग पर एक्सक्लूसिव ऑफर और लॉन्चिंग डील्स का लाभ भी दिया जा रहा है। अब लोग सिर्फ घर नहीं, लाइफस्टाइल चुन रहे हैं महिमा ग्रुप के डायरेक्टर निखिल मदान ने बताया- शहर में बीते कुछ सालों में लोगों की इनकम बढ़ी है, जिससे अब सोच भी बदली है। लोग केवल लोकेशन और प्राइस ही नहीं, बल्कि सुख-सुविधाओं पर भी बराबर ध्यान दे रहे हैं। प्रोजेक्ट्स में स्विमिंग पूल, गार्डन, क्लब हाउस, 24×7 सिक्योरिटी, ग्रीन ओपन स्पेस, बच्चों के लिए प्ले एरिया और फिटनेस सेंटर जैसी फैसिलिटी भी डिमांड में हैं। फ्लैट कल्चर में लोग मेंटेनेंस की टेंशन के बिना एक व्यवस्थित और सुरक्षित लाइफस्टाइल पा रहे हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए स्कैन करें QR कोड एक्सपो में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन ऑन-स्पॉट भी किया जा सकता है। इसके अलावा QR कोड स्कैन करके भी एंट्री ली जा सकती है। रविवार तक चलने वाले इस शो में घर खरीदने वालों के लिए हर बजट और जरूरत के हिसाब से ऑप्शन मौजूद हैं।

Exit mobile version