Site icon Raj Daily News

दैनिक भास्कर संवाददाता बल बहादुर सिंह हाड़ा को मातृशोक:लंबे समय से चल रहा था इलाज, तीये की बैठक शुक्रवार को

whatsapp image 2024 07 24 at 153527 1721816100 WrrHLm

दैनिक भास्कर डिजिटल में झालावाड़ में कार्यरत रिपोर्टर बल बहादुर सिंह हाड़ा की माताजी पदम कुमारी का‎‎ बुधवार दोपहर डेढ़ बजे स्वर्गवास हो गया।‎ ‎स्वर्गीय पदम कुमारी 68 वर्ष‎‎ की थीं और पिछले कुछ समय से ‎‎बीमार चल रहीं थीं। बुधवार दोपहर ‎उन्होंने अंतिम सांस ली। स्वर्गीय पदम कुमारी अपने पीछे 2 पुत्रों और 1 पुत्री का भरा पूरा परिवार छोड़कर गईं‎ हैं। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उनके तीये की बैठक‎ शुक्रवार को निजी निवास में सुबह 9 बजे से होगी।

Exit mobile version