डूंगरपुर के दोवड़ा थाने में पुलिस की कथित दादागिरी का मामला सामने आया है। फलोज पंचायत के पूर्व उपसरपंच विरमल परमार और उनके दो साथियों ने थाने के 5 पुलिसकर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मामले के अनुसार, 31 जनवरी को पीएम आवास की राशि से जुड़ी एक शिकायत पर पूर्व उपसरपंच विरमल परमार अपने साले लक्ष्मण अहारी और साथी भीमचंद के साथ थाने पहुंचे थे। आरोप है कि कॉन्स्टेबल प्रकाश पाटीदार ने न केवल उनके साथ दुर्व्यवहार किया, बल्कि उनके कपड़े भी उतरवा दिए और हवालात में बंद कर दिया। इसके बाद प्रकाश, सुरेश, महेश पाटीदार और एक अन्य पुलिसकर्मी ने तीनों के साथ मारपीट की। पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें गिरेबां पकड़ने के झूठे मामले में पाबंद करके छोड़ दिया। इलाज के बाद जब वे 2 फरवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराने गए, तो पुलिस ने उनकी रिपोर्ट लेने से इनकार कर दिया। पीड़ितों ने एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ितों ने न्याय की गुहार लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मामले की जांच शुरू कर दी गई है।