Site icon Raj Daily News

दो किलो गांजे के साथ आरोपी गिरफ्तार:प्लास्टिक के कट्टे में ले जा रहा था सप्लाई, एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज

0d38fc82 afd7 4ddd ac93 e1694e2490141721283405652 1721285524 lM7UH6

चूरू की तारानगर पुलिस ने दो किलो गांजे के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया। अवैध मादक पदार्थों की धर पकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। तारानगर डीएसपी मिनाक्षी ने बताया कि तारानगर थानाधिकारी गौरव खिड़िया मय पुलिस टीम के गश्त कर रहे थे। ​जब वे चंगोई रोड पर पहुंचे तो एक युवक पुलिस टीम को देखकर इधर-उधर छुपने का प्रयास करने लगा। जिस पर पुलिस टीम ने उसे रोककर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम पंड्रेउ टिब्बा धर्मवीर जाट (28) होना बताया। पुलिस ने युवक के हाथ में लिये प्लास्टिक के कट्टे के बारे पूछा। जिस पर युवक ने घबराकर कट्टे में बिना परमिट का गांजा होना बताया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गांजा जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से अवैध गांजा के बारे में पूछताछ कर रहे है। कार्रवाई करने वाली टीम में कॉन्स्टेबल ओमप्रकाश, संदीप कुमार, बलवान सिंह, राजेन्द्र, विकास कुमार, बलजीन्द्र आदि शामिल थे।

Exit mobile version