पिंडवाड़ा कस्बे में सोमवार शाम को आमली रोड पर दो टैक्सियों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में 6 यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आस पास के लोग अपनी दुकानों और घरों से बाहर निकल आए। घायलों को पिंडवाड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई। हादसे के तुरंत बाद एक टैक्सी का ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर यातायात प्रभारी चौपाराम गरासिया और कॉन्स्टेबल रतनाराम गरासिया मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त टैक्सियों को जब्त कर थाने ले जाया गया।