adef28e8 8235 4ff0 86cb fe7681c4137b1744461136134 1744461592 LR15eN

चूरू में शनिवार को जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। शहर के 17 परीक्षा केंद्रों पर दो पारियों में परीक्षा संपन्न हुई। पहली पारी सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पारी दोपहर 3 से शाम 5 बजे तक चली। पहली पारी में पंजीकृत 5,184 अभ्यर्थियों में से 3,742 ने परीक्षा दी, जबकि 1,442 गैरमौजूद रहे। दूसरी पारी में भी 5,184 पंजीकृत अभ्यर्थियों में से 3,864 ने परीक्षा में भाग लिया और 1,343 अभ्यर्थी नहीं आए। परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए। करीब 125 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तैनात किए गए। पूरे शहर को पांच जोन में बांटा गया और हर जोन में पुलिस बल की तैनाती की गई। जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त समन्वयक और उड़नदस्ते की टीम ने परीक्षा की निगरानी की। परीक्षा के बाद कुछ अभ्यर्थी खुश नजर आए, जबकि कुछ परेशान दिखे। प्रशासन ने पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा का सफल आयोजन किया।

By

Leave a Reply

You missed