Site icon Raj Daily News

दो बाइकों में आमने-सामने की भिड़ंत, 3 घायल:2 युवकों को गंभीर अवस्था में सवाई माधोपुर किया रेफर, एक का स्थानीय हॉस्पिटल में चल रहा इलाज

1000682708 1741958242 LWchhV

मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय पर कृषि फार्म से निकल रहे बायपास रोड पर सड़क हादसे में 3 युवक गंभीर घायल हो गए। यहां कॉलेज के सामने दो तेज रफ्तार बाइक आपस में टकरा गई। हादसे में घायल हुए 2 युवकों को गंभीर ङालत में सवाई माधोपुर रेफर कर दिया गया है, जबकि एक का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। सीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर अमन आर्य ने बताया कि दुर्घटना में रवि मीना पुत्र रामकेश मीणा निवासी बिच्छीदौना व प्रेमसिंह पुत्र रामसिंह गुर्जर निवासी मलारना डूंगर के गंभीर चोट आई है।‌ जिनको प्राथमिक उपचार के बाद सवाई माधोपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं हादसे में तीसरा घायल गोलू पुत्र राधे गुर्जर निवासी मलारना डूंगर का स्थानीय अस्पताल में उपचार चल रहा है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि हादसे में दोनों बाइक चकनाचूर हो गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस थाने पहुंचा दिया है। पुलिस के अनुसार अभी किसी भी पक्ष की ओर से किसी भी प्रकार की कोई रिपोर्ट नहीं दी है।

Exit mobile version