Site icon Raj Daily News

दो शातिर बाइक चोर गिरफ्तार:मॉडिफाइड करके खुद चलाते, महंगे शौक पूरे करने के लिए करते थे चोरी

img8447 1751351011 FDUKa3

अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से चोरी की गई एक बाइक बरामद की है। प्रारंभिक पूछताछ में चोरों ने नशा और अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए वारदातों को अंजाम देना बताया है। पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है। क्रिश्चियन गंज थाने के हेड कॉन्स्टेबल कुन्नाराम ने बताया- 14 अप्रैल 2025 को जिला कोटपूतली निवासी अंकित सिंह ने मुकदमा दर्ज करवाया था। पीड़ित ने शिकायत देकर बताया कि रेस्टोरेंट पर काम करने गया था। इस बीच चोर बाइक लेकर भाग गए। दो आरोपियों को किया गिरफ्तार हेड कॉन्स्टेबल ने बताया- टीम ने रेस्टोरेंट और आस-पास लगे सीसीटीवी चेक किए। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए भूडोल निवासी विजय सिंह (18) और विक्रम सिंह (20) को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की गई बाइक बरामद की है। कार्रवाई में हेड कॉन्स्टेबल किशोर कुमार और कॉन्स्टेबल मोहन का विशेष योगदान रहा। चोरी की बाइक मोडिफाइड करके खुद उपयोग करते प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि दोनों नशा और महंगे शौक करने के आदी हैं। इसे लेकर दुपहिया वाहनों के रैकी कर वारदात को अंजाम देते हैं। बाइक चोरी करने के बाद उनके नंबर प्लेट हटाकर मॉडिफाई कर बाइक का उपयोग करते थे। मामले में दोनों आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version