whatsapp image 2024 07 11 at 20802 pm 1720687174 lfau2E

दो शातिर वाहन लुटेरे गिरफ्तार:पुलिस टीम ने 155 किलोमीटर पीछा कर बदमाशों को पकड़ा,दोनों बदमाश जयपुर में लूट कर दूसरे जिलों में बेचते थे बाइक

मालपुरा गेट थाना पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को जयपुर से 155 किलोमीटर दूर जाकर गिरफ्तार किया। पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटी गई बाइक और अन्य सामान भी बरामद किया हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में बदमाशों ने जयपुर सिटी से वाहन चोरी करना और चोरी के वाहन को दूसरे जिले में बेचना कबूल किया हैं। डीसीपी ईस्ट कावेन्द्र सागर ने बताया कि 8 जुलाई को होरी लाल पुत्र लोहरे सिंह मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई की थी की वह ऑन लाइन बाइक चलाने का काम करता हैं। 8 जुलाई को रात करीब 2 बजे वह एयरपोर्ट से दो युवकों को लेकर आया और उन्हे सेक्टर35 में छोड़ा।सुनसान जगह होने पर दोनों युवकों ने उस के साथ मारपीट शुरू की और उस की बाइक छीन ली। होरी लाल की शिकायत पर अज्ञात बमदाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम को मुखबिर से जानकारी मिली की जयपुर से 155 किलोमीटर दूर बालाहेडी ईलाका दौसा में बदमाशों का मूवमेंट हैं जिस पर टीम ने दोनों बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। जिस पर टीम ने कुछ घंटों बाद दोनों युवकों को डिटेन कर उनके पास से लूटी गई बाइक बरामद कर ली। पुलिस ने जितेन्द्र उर्फ कन्नू पुत्र महेशपाल कश्यप जाति कश्यप उम्र 21 साल निवासी रायपुर पुलिस बरखेडा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश हाल सैक्टर 35 रामसिहपुरा सांगानेर पुलिस थाना मालपुरा और सादाब उर्फ छोटू पुत्र फारुख जाति पठान उम्र 22 साल निवासी सोप पुलिस सोप जिला टोंक को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया हैं। जयपुर से लूटते बाइक दूसरे जिलों में बेचते-बदमाश जयपुर सिटी में कई वाहन चोरी की वारदात कर चुके हैं। प्रारम्भिक पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह जयपुर सिटी से बाइक चोरी या लूट कर उसे अन्य जिलों में बेच दिया करते हैं। जो पैसा मिलता है उस से नशा और अपने शौक पूरा किया करते हैं।

Leave a Reply