untitled 8 1721543926 eK4nOD

आखिरी बार पिछले साल रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आए रणबीर कपूर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपनी फैमिली के साथ अपने रिलेशनशिप पर चर्चा की। इस इंटरव्यू में रणबीर ने अपनी कैसेनोवा इमेज पर भी बात की और कहा कि उन्होंने कई सालों तक चीटर का टैग झेला है। निखिल कामत के पीपल बाय WTF पॉडकास्ट को दिए एक इंटरव्यू में रणबीर ने ये सब बातें कहीं। मेकर्स ने हाल ही में इस अपकमिंग एपिसोड का एक ट्रेलर जारी किया है। कभी पापा की तरफ नजर उठाकर नहीं देखा: रणबीर
इंटरव्यू में जब रणबीर से पूछा गया कि उनका बचपन और पिता के साथ कैसा रिश्ता था तो एक्टर ने कहा, ‘मेरे पापा बहुत शॉर्ट-टेम्पर्ड थे पर बहुत ही अच्छे इंसान थे। मैंने कभी उनकी आंखों का रंग तक नहीं देखा। मैं उनके सामने हमेशा सिर्फ सर झुकाए खड़ा रहता था। कभी उनसे ना भी नहीं कहा। जो उन्होंने कहा चुपचाप मान लिया।’ ‘मैं आसानी से रोता नहीं हूं’
इस मौके पर रणबीर ने यह भी बताया कि वो अपने आपको एक्सप्रेस नहीं कर पाते और ना ही आसानी से रोते हैं। एक्टर ने बताया कि एक वक्त में उन्होंने थैरेपी भी ट्राई की थी। उन्होंने कहा कि वो थैरेपी के खिलाफ नहीं हैं बस वो ओपन अप हाेने से डरते हैं। आज तक झेल रहा चीटर का टैग: रणबीर
इस मौके पर रणबीर ने अपने अपने डेटिंग लाइफ पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘मैंने दो बहुत सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस को डेट किया था जो मेरी आइडेंटिटी बनी। मुझे कैसेनोवा और चीटर का टैग दिया गया। मैं सालों तक इस टैग के साथ जीता रहा हूं। आज भी ये दोनों टैग्स मेरे साथ हैं। मुझे खराब लगता है, लेकिन फिर खुद को समझाता हूं।’ ‘दीपिका-सोनम’ ने किया था डिसकस
रणबीर ने एक समय में दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ को डेट किया था। दीपिका और सोनम कपूर, दोनों ने ही ‘कॉफी विद करण’ में रणबीर की डेटिंग लाइफ को डिसकस किया था, जिसके बाद उन्हें ‘कैसेनोवा’ का टैग मिला था। ‘राहा को मस्ती करने के लिए मेरी याद आती है’
वहीं बेटी राहा के बारे में रणबीर ने कहा कि जब वो पैदा हुईं तो ऐसा लगा जैसे मैंने अपने दिल के टुकड़े को गोद में लिया हुआ है। वो आलिया को अपना हिस्सा मानती हैं पर जब मस्ती करनी होती है तब वो मुझे ढूंढती हैं। वर्कफ्रंट पर रणबीर इन दिनों नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ पर बिजी हैं। फिल्म में वो राम के रोल में नजर आएंगे। इसमें उनके अपोजिट साउथ की एक्ट्रेस साई पल्लवी सीता के रोल में होंगी।

By

Leave a Reply