दौसा पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो युवकों समेत 8 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई सभी महिलाएं हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और राजस्थान की रहने वाली हैं, जो शहर के आगरा रोड पर रोडवेज डिपो के सामने संचालित श्रीराम टिक्कड़ हाउस परिसर में अनैतिक देह व्यापार कर रही थी। पुलिस की दबिश का पता चलते ही होटल संचालक और एक अन्य दलाल मौके से फरार हो गया। पुलिस टीम उनकी तलाश में जुट गई है। टिक्कड़ हाउस में चल रहा सेक्स रैकेट डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि श्रीराम टिक्कड़ हाउस परिसर में अनैतिक देह व्यापार की सूचना मिलने पर बोगस ग्राहक भेजकर पुष्टि की गई, जहां महिलाओं द्वारा वैश्यावृति करते वक्त दबिश देकर सभी को मौके पर दबोच लिया। मौके से 8 महिलाओं समेत 2 युवकों को पीटा एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। मौके से 10 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। होटल संचालक और दलाल की तलाश उन्होंने बताया- अनैतिक देह व्यापार गिरोह संचालक द्वारा एक ग्राहक से 500 से एक हजार रुपए तक लिए जाते थे। जिसमें से दलाल को कमीशन भी दिया जाता था। प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि होटल संचालक पृथ्वी रतन शर्मा और दलाल सतीश महावर के जरिए महिलाएं यहां आकर देह व्यापार करती थी। कार्रवाई के दौरान मौके से कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है। पुलिस ने पीटा एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं होटल संचालक और दलाल की तलाश की जा रही है।