होली पर दौसा जिले में मौसम का मिजाज बदल गया है। यहां दोपहर बाद तेज हवाएं चलने के साथ आसमान में बादल छा गए, इससे मौसम पूरी तरह सुहाना हो गया। शाम करीब 6 बजे जिले के महवा, मंडावर और बांदीकुई क्षेत्र में कई गांवों में हल्की बारिश का दौर शुरू हुआ। इसके बाद सिकराय व दौसा क्षेत्र के गांवों में बारिश होने से लोगों से गर्मी से राहत मिली। यहां कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश होने से शाम को मौसम में एक बार फिर से ठंडक घुल गई। वहीं, दूसरी ओर अलवर जिले के कई इलाकों में ओले गिरने से सर्द हवाओं का दौर चला, इसने लोगों को फिर से ठंड का एहसास कराया। मौसम में अचानक आए बदलाव से एक ओर मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ेगा तो दूसरी ओर किसान भी चिंतित हैं। हालांकि सरसों की कटाई पूरी हो चुकी है, लेकिन इन दिनों कहीं गेहूं की कटाई चल रही है तो कहीं फसल पककर तैयार खड़ी है। ऐसे में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से फसल के गिरने से नुकसान की संभावना बनी हुई है। बता दें कि मौसम विभाग ने होली पर जयपुर संभाग समेत कई अन्य इलाकों में बारिश की संभावना जताई थी। ऐसे में गुरुवार सुबह आसमान में घने बादल छाए रहे और करीब 9 बजे तक धूप नहीं निकली थी। हालांकि बाद में मौसम पूरी तरह साफ हो गया था और तेज धूप से तापमान में बढ गया था। लेकिन शाम को फिर से मौसम बदलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है।