दौसा कलेक्टर देवेंद्र कुमार की पहल पर गुरुवार को जिले में पंचायत राज ग्रामीण विकास विभाग द्वारा एक लाख 50 हजार पौधे लगाए गए। लालसोट में जिला स्तरीय कार्यक्रम में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत हुई। वहीं सिकराय पंचायत समिति क्षेत्र का कार्यक्रम पीलोडी ग्राम पंचायत के निकटपुरी गांव में हुआ, जहां विधायक विक्रम बंशीवाल ने पौधे लगाए। उन्होंने कहा- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में 2 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य किया गया है। वर्तमान में पर्यावरण का संतुलन बिगड़ता जा रहा है। हम सभी को अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण करते हुए पेड़-पौधों की सुरक्षा करनी चाहिए ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे। विधायक ने कहा- हर व्यक्ति को अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए तथा उन पौधों का पालन-पोषण भी करना चाहिए। इससे विधायक ने प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मियांवाकी पद्धति से पौधरोपण किया। इस दौरान एसडीएम नवनीत कुमार, भाजपा जिला महामंत्री लाखन सिंह पांचोली, मंडल अध्यक्ष ज्ञानसिंह मीणा, राजेश गौड, पांचोली सरपंच गुलाब बैरवा, पंचायत समिति सदस्य महेन्द्र मीणा, मानपुर सरपंच नेतराम मीणा, पूर्व सरपंच रामभरोसी निकटपुरी, किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी नवल जोशी, श्रीफूल मीणा, राजाराम पीलोडी समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे। 31 जुलाई तक होगा पौधरोपण जिला परिषद सीईओ नरेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग को वित्तीय वर्ष 2025-26 मे 5 लाख 5 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य आवंटित हुआ था, जिनमें से अब तक जिले में 1 लाख 15 हजार पौधे लगाए जा चुके हैं। इसी क्रम में 16 जुलाई को सभी पंचायत समितियों मे एक ही दिन में 1 लाख 50 हजार पौधे लगाए जा रहे हैं। आवंटित लक्ष्य के शेष बचे हुए पौधे 31 जुलाई तक लगाए जाएंगे।

Leave a Reply