Site icon Raj Daily News

दौसा पुलिस के हत्थे चढा 10 हजार इनामी बदमाश:फायरिंग कर नकदी और सोने की चेन लूट ले गया था, विशेष टीम ने लोकेशन ट्रेस कर जयपुर से दबोचा

1001418160 1750764547 DaQigB

दौसा की साइबर सेल और सैंथल थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए फायरिंग के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। करीब 6 माह पुराने मामले में फरार आरोपी की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक ने 10 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था। इस संबंध में 27 दिसंबर 2024 को परिवादी ने सैंथल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि वह अपनी कार से रिश्तेदारों के यहां मिलकर वापस गोला का बास लौट रहा था। इस दौरान नदी की पुलिया के सामने बोलेरो कैंपर में सवार होकर आए 8-10 लोगों ने उस पर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से हमला कर गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। जहां हवाई फायर करते हुए 48 हजार 500 रुपए और सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। डिप्टी एसपी रविप्रकाश शर्मा ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम का गठन किया गया। जिसने तकनीकी संसाधनों के आधार पर लोकेशन ट्रेस करते हुए मुख्य आरोपी रामजीलाल मीणा निवासी कंडियाल अजबगढ़ थाना प्रतापगढ़ अलवर को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से पुलिस ने एक कार भी जप्त की है। साइबर सेल ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद सैंथल थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार करने में साइबर सेल के कांस्टेबल जगमाल सिंह, दशरथ सिंह, सोनू और जिला विशेष टीम के कांस्टेबल राजेंद्र की टीम को सफलता मिली। पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।

Exit mobile version