दौसा शहर के कलेक्ट्रेट पावर हाउस के 11 केवी फीडर फलसा वाला बालाजी की बिजली सप्लाई मानसून से पूर्व मरम्मत कार्य के चलते शनिवार सुबह 6 बजे से 11 बजे तक बंद की गई है। सहायक अभियंता (एचटीएम) केके मीणा ने बताया- शहर के अमन विहार, गणेश नगर, प्रधान नगर, मधुवन होटल, वृंदावन गार्डन, शिव कॉलोनी, फलसा वाला बालाजी, खटीकान मोहल्ला, तिवारी मोहल्ला, नवल जी, पंचकुइया, किलासागर, नीलकंठजी, भोमियाजी, हरिजन मोहल्ला, अंबेडकर छात्रावास, प्रजापत मोहल्ला, पीजी कॉलेज के पीछे तथा इस फीडर के सभी क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बंद की गई है।