images 21 1 1745628701 FUblQQ

दौसा शहर के कलेक्ट्रेट पावर हाउस के 11 केवी फीडर फलसा वाला बालाजी की बिजली सप्लाई मानसून से पूर्व मरम्मत कार्य के चलते शनिवार सुबह 6 बजे से 11 बजे तक बंद की गई है। सहायक अभियंता (एचटीएम) केके मीणा ने बताया- शहर के अमन विहार, गणेश नगर, प्रधान नगर, मधुवन होटल, वृंदावन गार्डन, शिव कॉलोनी, फलसा वाला बालाजी, खटीकान मोहल्ला, तिवारी मोहल्ला, नवल जी, पंचकुइया, किलासागर, नीलकंठजी, भोमियाजी, हरिजन मोहल्ला, अंबेडकर छात्रावास, प्रजापत मोहल्ला, पीजी कॉलेज के पीछे तथा इस फीडर के सभी क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बंद की गई है।

By

Leave a Reply