1000586455 1721311448 0F3U2r

दौसा में राज्य सरकार के निर्देेश पर चल रही त्रिस्तरीय जन सुनवाई के तहत महीने के तीसरे गुरुवार को आईटी केन्द्र में कलेक्टर देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन हुआ। जिसमें बसवा के ग्राम खुंड जाटोली निवासी भगवान सहाय मीणा अपनी 2 साल की दिव्यांग बेटी कीमत मीणा की विकलांगता पेंशन चालू करवाने की फरियाद लेकर पहुंचे तो सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी को तत्काल पेंशन चालू करवाने के निर्देश दिए गए। जिस पर जनसुनवाई के दौरान ही आवश्यक दस्तावेज संलग्न कर तत्काल आवेदन करवाया गया एवं स्वीकृति प्रदान कराते हुए दिव्यांग बच्ची कीमत मीणा की पेंशन प्रारंभ करवा दी गई। इस दौरान कलेक्टर में पीएम किसान सम्मान निधि, पेंशन चालू करवाने, बिजली के नए कनेक्शन, भूमि अतिक्रमण हटवाने, हैंडपंप लगाने की मांग एवं आम रास्तों से अतिक्रमण हटाने सहित कई बिंदुओं से जुड़े आमजन के कुल 74 परिवाद सुने और अधिकारियों को यथासंभव समस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। समस्याओं के निस्तारण को लेकर गंभीर रहे अधिकारी कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के निस्तारण को लेकर गंभीर है। इसलिए अधिकारी किसी भी माध्यम से प्राप्त होने वाली आमजन की समस्याओं को संवेदनशीलता से सुनें और समयबद्ध ढंग से उसका निस्तारण करें। कोशिश करें कि समस्याएं प्राथमिक स्तर पर ही निस्तारित हों, ताकि प्रार्थी को अनावश्यक उच्च स्तर तक नहीं पहुंचना पड़े। इस अवसर पर जिला परिषद सीईओ धारा सिंह मीणा, एडीएम लालसोट मनमोहन मीणा, एसडीएम सैंथल नरेंद्र कुमार मीणा, सीएमएचओ डॉ. सीताराम मीणा, कोषाधिकारी जगदीश प्रसाद मीणा, सीडीईओ गोविंद नारायण माली, एसई पीएचईडी रामनिवास मीणा, जिला रसद अधिकारी हितेश मीणा सहित सम्बंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे एवं उपखंड स्तर से ब्लॉक अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।

By

Leave a Reply