दौसा जिले में मानसून पूरी तरह मेहरबान है। गुरूवार को जिला मुख्यालय समेत कई इलाकों में तेज बारिश हुई। शहर में दोपहर करीब एक बजे से 15 मिनट तक तेज बारिश हुई। वहीं महुवा, सिकराय व बांदीकुई क्षेत्र के गांवों में भी रुक-रुक कर मध्यम से तेज बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया। लोगों को गर्मी व उमस से राहत मिली। पिछले दिनों में अब तक जिले के सिकराय इलाके में सबसे ज्यादा दर्ज की जा चुकी है, जबकि लालसोट क्षेत्र में न्यूनतम बारिश हुई है। साथ में दौसा, नांगल, सैंथल और लवाण इलाके में भी मध्यम बारिश ही हुई है। फिलहाल जिले भर में आसमान में घने बादल छाने के साथ बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने भी अगले 3 घंटे में दौसा समेत कई स्थानों पर भारी बारिश के साथ 30 से 50 किमी प्रति घंटा की गति से तेज हवा चलने की संभावना जताई है।