मानसून सीजन में दौसा जिले में रुक-रुककर बारिश का दौर जारी है। बीती रात जिले के महुवा, बसवा, सिकराय और लवाण क्षेत्र में तेज बारिश हुई तो वहीं दौसा, लालसोट और बांदीकुई समेत​ जिले भर में मध्यम से हल्की बारिश हुई। वहीं सोमवार अलसुबह से ही जिले भर में बारिश के साथ मौसम सुहावना बना हुआ है। जिले में अब तक 322.75 मिमी (48.54%) औसत बारिश हो चुकी है। जिसमें सर्वाधिक बारिश सिकराय क्षेत्र में 718 एमएम और सबसे कम सैंथल में 202 एमएम दर्ज की गई है। नियंत्रण कक्ष द्वारा मॉर्निंग रिपोर्ट के अनुसार बांदीकुई में 25 एमएम, दौसा में 22 एमएम, लालसोट में 28 एमएम, महुवा में 60 एमएम, मोरेल डेम पर 42 एमएम, रेडिया डेम पर 17 एमएम, सैंथल सागर पर 15 एमएम, बहरावण्डा में 29 एमएम, बैजूपाडा में 35 एमएम, बसवा में 61 एमएम, भाण्डारेज में 14 एमएम, कुण्डल में 17 एमएम, लवाण में 58 एमएम, मंडावर में 34 एमएम, नांगल में 17 एमएम, निर्झरना में 19 एमएम, राहुवास में 16 एमएम और सिकराय में 50 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

Leave a Reply