1000873541 1732276437 1LJHDQ

दौसा में विधानसभा उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे से पंडित नवल किशोर शर्मा गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के पीजी ब्लॉक में शुरू होगी। इसे लेकर निर्वाचन विभाग द्वारा सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। यहां सुबह 8 बजे सबसे पहले पोस्टल बैलेट के माध्यम से डाले गए मतों की गणना शुरू होगी। सेवा नियोजित मतदाताओं द्वारा तथा होम वोटिंग के जरिए डाले गए मतों की गिनती के लिए अलग से टेबल स्थापित की गई हैं। सबसे पहले रिटर्निंग अधिकारी को प्राप्त होने वाले समस्त ईटीपीबी मतपत्रों को मतगणना में शामिल किया जाएगा। इसके बाद ईवीएम मशीनों से मतों की गणना सुबह 8.30 बजे से शुरू की जाएगी। इसके लिए 17 टेबल स्थापित की गई हैं। मतदाताओं की संख्या के आधार पर 18 राउंड में मतों की गिनती पूरी होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि पंडित नवल किशोर शर्मा गवर्नमेंट पीजी कॉलेज के पीजी ब्लॉक के कमरा नंबर 13 में मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली गई है, साथ ही ईटीपीबीएस प्री काउंटिंग कमरा नंबर 14 में की जाएगी। 17 टेबल में से 14 टेबल ईवीएम के लिए, जबकि 3 टेबल पोस्टल बैलट के लिए लगाई गई हैं। इसके अलावा ईटीपीबीएस के लिए 4 टेबल निर्धारित की गई हैं। 1 लाख 53 हजार 278 वोटों की गणना होगी दौसा में विधानसभा उपचुनाव के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में थे। जहां 2 लाख 46 हजार 20 मतदाताओं में से 1 लाख 53 हजार 278 मतदाताओं ने वोट डाले थे। वोटिंग प्रतिशत भी 62.30 रहा था, जबकि 2023 के विधानसभा चुनाव में दौसा विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत 74.20 रहा था। मतगणना कक्षों में बिना अनुमति प्रवेश नहीं मतगणना स्थल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यहां त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मतगणना केंद्र पर सुरक्षा मापदंडों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं। किसी भी व्यक्ति को बिना अनुमति के कमरे में प्रवेश करने या छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। सुरक्षा और क़ानून-व्यवस्था पर नियंत्रण के लिए राज्य पुलिस से साथ ही, केन्द्रीय पुलिस सुरक्षा बलों, आरएसी और पुलिस होमगार्ड कार्मिकों को भी तैनात किया गया है। मतगणना प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी मतगणना से पहले ईवीएम मशीनों के सीयू, वीवीपैट मशीनों और संबंधित दस्तावेजों को स्ट्रॉन्ग रूम से लेकर काउंटिंग हॉल तक लाने और मतगणना पश्चात वापस स्ट्रॉन्ग रूम तक ले जाने की कार्यवाही की निर्बाध सीसीटीवी कवरेज सुनिश्चित की जाएगी। इस अवधि की सीसीटीवी कवरेज उम्मीदवार अथवा उनके एजेंट मतगणना हॉल में देख सकेंगे।

By

Leave a Reply