Site icon Raj Daily News

दौसा में हाईकोर्ट जज ने लगाए पौधे:छायादार पौधे लगाकर सार संभाल की बात कही; डीजे, कलेक्टर-एसपी समेत अधिवक्ता रहे मौजूद

1001420222 1750833310 7C23w3

राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस समीर जैन बुधवार को दौसा के दौरे पर रहे, जहां उन्होंने जिला न्यायलय परिसर का निरीक्षण कर पौधरोपण किया। जस्टिस जैन के कोर्ट पहुंचने पर जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया और अधिवक्ता चैम्बर भवन के सामने एक दर्जन छायादार पौधे लगाए। जस्टिस जैन ने पौधे लगाने के साथ उनकी सार संभाल की बात कही। इस दौरान जिला जज हुकम सिंह राजपुरोहित, कलेक्टर देवेंन्द्र कुमार, एसपी सागर राणा, डीएफओ अजीत उचोई, पारिवारिक न्यायालय की जज प्रेम राजेश, पोक्सो कोर्ट की जज रेखा राठौड, विशिष्ट न्यायाधीश, एससी/एसटी बृजेश कुमार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव संतोष अग्रवाल, अति. मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट क्र.सं. 2 रविकांत मीना, दौसा न्यायिक मजिस्ट्रेट कविता मीणा, डिप्टी एसपी रवि प्रकाश शर्मा, जिला अभिभाषक संघ अध्यक्ष कुंज बिहारी शर्मा, उपाध्यक्ष रविंद्र बैंसला समेत न्यायिक अधिकारी और अधिवक्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version