दौसा जिले के महुवा क्षेत्र में नेशनल हाईवे 21 स्थित कीर्ति नंगला गांव में हाईवे किनारे लगने वाली बकरा मंडी से वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार के दिन लगने वाली इस बकरा मंडी की वजह से हाईवे पर जाम जैसे हालात रहते हैं। यहां भीड़भाड़ के चलते कई बार सड़क हादसे भी हो चुके हैं। जिससे यातायात लगातार बाधित होने से जाम की स्थिति बनी रहती है। लेकिन ट्रैफिक पुलिस का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। हाईवे पर लग रहा जाम दरअसल, यहां कीर्ति नंगला में कई वर्षों से बकरा मंडी संचालित है, जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों से लोग बकरे खरीदने और बेचने आते हैं। जिसके चलते हाईवे पर वाहनों का जमावड़ा रहता है। जबकि NH 21 पहले से ही व्यस्त राष्ट्रीय राजमार्ग है और दिन भर में यहां से हजारों वाहन गुजरते हैं, लेकिन सोमवार के दिन बकरा मंडी लगने की वजह से जाम जैसे हालात रहते हैं। हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को रेंग-रेंग कर निकालना पड़ता है। पुलिस थाने के पास मंडी, फिर अव्यवस्था स्थानीय लोगों कहना है कि यहां कई बार हादसे होने के बावजूद पुलिस और प्रशासन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जबकि बालाहेड़ी पुलिस थाने से महज 300 मीटर दूरी पर ही बकरा मंडी संचालित हो रही है। पूर्व में जब यहां मंडी शुरू की गई थी तब ना तो हाईवे पर इतना यातायात होता था और ना ही बकरे खरीदने बेचने वाले लोगों की अधिक भीड़ होती थी, जब मंडी शुरू थी तो आसपास के लोग ही इस मंडी में पहुंचते थे, लेकिन अब धीरे-धीरे इस मंडी में अन्य राज्यों के बकरा व्यापारी भी आने लगे हैं। दूर-दराज के क्षेत्रों से आते हैं व्यापारी अब लोगों की मांग है कि बकरा मंडी को हाईवे के पास से हटाकर अन्यत्र किया जाए, ताकि हाईवे पर यातायात सुचारू रह सके और अनायास होने वाले सड़क हादसों से बचा जा सके। बता दें कि जिले की महवा क्षेत्र में लगने वाली बकरा मंडी कई प्रदेशों में फेमस है। यहां बड़ी तादाद में सोमवार अलसुबह से ही दूर-दूर से बकरा खरीद-बिक्री के व्यापारी आते हैं।