Site icon Raj Daily News

दौसा में BJP कार्यालय का उद्घाटन, जिलाध्यक्ष का स्वागत:MLA बोले-कांग्रेसराज में था बजरी माफिया, गहलोत को अब याद आ रहा

1001447231 1751707315 9gf94h

दौसा में भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को विधायकों और भाजपा नेताओं ने किया। लालसोट विधायक रामविलास मीणा ने कहा- पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में बजरी माफिया चलता था, जो अशोक गहलोत को अब याद आ रहा है। बता दें कि कल जयपुर से हिंडौन जाते समय पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दौसा में कहा था कि प्रदेश में बजरी माफिया का आतंक है। शनिवार को आगरा रोड पर प्रभात लोन के पास स्थित कॉम्प्लेक्स में विधिवत पूजा-अर्चना कर कार्यालय का उद्घाटन किया गया। यहां वरिष्ठ नेता जगमोहन मीणा, लालसोट विधायक रामविलास मीणा, महुवा विधायक राजेन्द्र मीणा और बांदीकुई विधायक भागचंद टांकडा ने जिलाध्यक्ष लक्ष्मी रैला को कुर्सी पर बैठाकर स्वागत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जगमोहन मीणा ने कहा- संगठन में जिलाध्यक्ष का दायित्व सबसे अहम होता है। वह अपनी टीम व कार्यकर्ताओं को साथ लेकर सरकार की योजनाओं को धरातल पर पहुंचाता है। साथ ही संगठन की मजबूती के लिए काम करता है। ऐसे में सभी कार्यकर्ताओं को एकमुखी होकर पार्टी की मजबूती के लिए काम करना है। ताकि पंचायत राज और निकाय चुनाव में जीत मिल सके। विधायक बोले- कार्यकर्ताओं को काम के लिए जगह मिलेगी महुवा विधायक राजेन्द्र मीणा ने कहा- ऑफिस का उद्घाटन होने से कार्यकर्ताओं को संगठन के कार्यों के लिए एक जगह मिलेगी और काम को गति मिलेगी। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. रतन तिवाड़ी, टीकम सिंह गुर्जर, घनश्याम बालाहेड़ी, सत्यनारायण सहारा, पूर्व प्रदेश मंत्री नीलम गुर्जर, जिला महामंत्री लाखन सिंह, रवि पालीवाल समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version