दौसा विधायक दीनदयाल बैरवा से फोन पर अभद्रता और धमकी देने का मामला सामने आया है। इसके बाद विधायक ने घटनाक्रम की मौखिक जानकारी पुलिस को दी है। हालांकि धमकी देने वाला शख्स कौन है और किस उद्देश्य से धमकी दी, इसकी जानकारी नहीं मिली है। फिलहाल समर्थकों ने मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई और विधायक को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। जानकारी के अनुसार, अज्ञात युवक ने विधायक डीसी बैरवा के मोबाइल पर कॉल कर अभद्रता की और गाली- गलौज करते हुए धमकाया। इसे लेकर विधायक ने पुलिस को मौखिक जानकारी दी।बाद में लिखित में शिकायत देने की बात कही जा रही है। सीओ सिटी रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए मामले की जानकारी मिली है। लेकिन विधायक ने फिलहाल किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। रिपोर्ट मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर विधायक दीनदयाल बैरवा कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचकर एसपी सागर राणा से मुलाकात कर घटनाक्रम की जानकारी दी। जिसके बाद विधायक ने कहा- सोशल मीडिया पर धमकियां दी जा रही हैं, इससे जान का खतरा तो है ही, एसपी को अवगत कराया गया है। कार्रवाई होनी चाहिए। वहीं एनएसयूआइ कार्यकर्ताओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया।