Site icon Raj Daily News

द एलेनाइट शोकेस में उभरी क्रिएटिविटी की नई चमक:डिजाइनर्स ने दिखाया हुनर; खादी से प्रेरित इंडो-वेस्टर्न परिधान में मॉडर्न फैशन की झलक

जयपुर के सी-स्कीम स्थित एलन कॉलेज ऑफ डिजाइन में फैशन शो द एलेनाइट शोकेस 2025 का आयोजन किया गया। इस खास आयोजन में कॉलेज के युवा डिजाइनर्स ने अपनी क्रिएटिव सोच को डिजाइनर ड्रेसेज के जरिए रैम्प पर उतारकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम से संदेश दिया कि युवा सोच और परंपरा का सम्मिलन फैशन को नई दिशा देने में सक्षम है। कार्यक्रम ने न केवल जयपुर के फैशन प्रेमियों का दिल जीता, बल्कि नए डिजाइनर्स के सपनों को भी रैंप पर उड़ान दी। कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने विभिन्न थीम्स से प्रेरित क्लेक्शंस प्रस्तुत किए, जो पारंपरिकता और आधुनिकता का अनूठा संगम दर्शाते थे। उनकी प्रस्तुतियों ने यह साबित कर दिया कि फैशन केवल कपड़े नहीं, बल्कि एक सोच, एक कहानी, और एक दृष्टि का प्रतीक भी है। प्रस्तुत किए गए क्लेक्शंस हर किसी से तारीफ पाई। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज के डायरेक्टर राम यादव ने मंच पर मौजूद सभी विशिष्ट अतिथियों को मोमेंटो भेंट कर सम्मानित भी किया। कहा- इस तरह के आयोजन न केवल विद्यार्थियों को अपना टैलेंट प्रदर्शित करनेका अवसर देते हैं, बल्कि उन्हें फैशन इंडस्ट्री की चुनौतियों के लिए भी तैयार करते हैं। विशेष अतिथि के रूप में मशहूर फैशन एंड लाइफस्टाइल एक्सपर्ट ऋषि मिगलानी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। उन्होंने युवा डिजाइनर्स की रचनात्मकता की प्रशंसा करते हुए कहा- नवाचार ही फैशन का भविष्य है और यहां आज जो प्रतिभा देखने को मिली, वह आश्चर्यजनक है। 5 तस्वीरों में देखें युवा डिजाइनर्स का टैलेंट…

Exit mobile version