Site icon Raj Daily News

द पैलेस स्कूल में लेखन शैली पर कार्यशाला का आयोजन:लेखक आर.के. सिंह ने स्टूडेंट्स को लेखन शैली पर जानकारी दी,अपनी साहित्यिक यात्रा को साझा किया

e2ed38f9 3d90 4fe5 859c 7c1b43ac1cba 1738825996047 zuETVE

द पैलेस स्कूल में क्लास 5 और 6 के स्टूडेंट्स के लिए एक विशेष लेखक सत्र पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में लेखक आर.के. सिंह ने स्टूडेंट्स के साथ संवाद किया, जो ‘यंग राम एंड द टावर ऑफ रावण’ और ‘यंग राम एंड द वेपन ऑफ द सन’ जैसी लोकप्रिय पुस्तकों के रचयिता हैं। कार्यक्रम की शुरुआत लेखक के स्वागत से हुई, जहां उन्होंने अपनी साहित्यिक यात्रा के बारे में विस्तार से बताया। सिंह ने स्टूडेंट्स के साथ अपनी लेखन प्रक्रिया, प्रेरणास्रोत और साहित्य सृजन के विभिन्न पहलुओं पर गहन चर्चा की। उन्होंने बताया कि कैसे एक विचार कहानी का रूप लेता है और फिर पुस्तक में बदल जाता है। इस संवादात्मक सत्र में स्टूडेंट्स ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और लेखक से कई महत्वपूर्ण सवाल पूछे। स्टूडेंट्स ने उनकी पसंदीदा किताबों, लेखन शैली और नए लेखकों के लिए मार्गदर्शन के बारे में जानने की जिज्ञासा दिखाई। सिंह ने स्टूडेंट्स को नियमित रूप से पढ़ने और लिखने का अभ्यास करने की सलाह दी। कार्यक्रम का समापन पुस्तक हस्ताक्षर सत्र के साथ हुआ, जहां छात्रों ने लेखक से अपनी पुस्तकों पर हस्ताक्षर करवाए। स्कूल प्रबंधन ने लेखक को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। यह आयोजन छात्रों में रचनात्मक लेखन और पठन के प्रति रुचि जगाने में सफल रहा।

Exit mobile version