संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से यूनिवर्सल थिएटर एकेडमी, जयपुर द्वारा आयोजित छठवें राष्ट्रीय मरू नाट्य समारोह के चौथे दिन नाटक “द लास्ट गिफ्ट” का प्रभावशाली मंचन किया गया। यह नाटक महेश महावर द्वारा लिखित एवं निर्देशित था और इसे यूनिवर्सल थिएटर एकेडमी ने प्रस्तुत किया। यूटिए अध्यक्ष एवं कार्यक्रम निर्देशक केशव गुप्ता ने बताया कि नाटक “द लास्ट गिफ्ट” पति-पत्नी के नाजुक रिश्तों और तलाक जैसी सामाजिक समस्या पर आधारित है। इसकी कथा समीर और सरला नामक दंपति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके रिश्ते में गलतफहमियां घर कर जाती हैं। सरला अपने मित्र बंटी के करीब जाने लगती है और बात तलाक तक पहुंच जाती है।
हालांकि, अलग होने के बाद दोनों एक-दूसरे की कमी महसूस करने लगते हैं और एक संयोगवश मुलाकात के दौरान पुरानी यादों में खो जाते हैं। वे अपनी गलतियों को समझते हैं और फिर से साथ रहने की इच्छा रखते हैं, लेकिन पहल करने की हिम्मत नहीं जुटा पाते। नाटक रिश्तों की नाजुकता को उजागर करता है और यह संदेश देता है कि रिश्तों को ज्यादा कसने से वे टूट सकते हैं और अधिक ढील देने से दूर हो सकते हैं। आधुनिक समाज और पाश्चात्य संस्कृति की चपेट में आए विवाहित जोड़ों को सही दिशा दिखाने वाले इस नाटक ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। कलाकारों का शानदार अभिनय नाटक में महेश महावर, विनोद कुमार परिडवाल, गरिमा सावलानी और राहुल बैरवा ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं। मंच सज्जा में रूपसज्जा – केशव गुप्ता, वस्त्र सज्जा – आशा गुप्ता, प्रकाश सज्जा – राजीव मिश्रा और संगीत – जीतू काला का विशेष योगदान रहा। नाट्य मंचन के बाद वरिष्ठ रंगकर्मी एवं तमाशा साधक दिलीप भट्ट ने निर्देशक के साथ नाटक के विभिन्न पहलुओं पर रंग संवाद किया। नाट्य संध्या के अंत में केशव गुप्ता एवं सीमा गुप्ता ने निर्देशक एवं मोडरेटर को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। समापन संध्या में “जायज हत्यारे” का मंचन समारोह की समापन संध्या में यूनिवर्सल थिएटर एकेडमी द्वारा सुरेश भारद्वाज एवं दीपा साही द्वारा रूपांतरित और सावन कुमार जांगिड़ द्वारा निर्देशित नाटक “जायज हत्यारे” का मंचन किया जाएगा।
