Site icon Raj Daily News

धर्म परिवर्तन के केस में 6 गिरफ्तार:कसारवाड़ी थाना पुलिस ने धर्मांतरण से जुड़ी अवैध सामग्री जब्त की,आरोपियों ने धर्मांतरण के लिए बनाया दबाव

img 20250125 wa0058 1737837609 O28BSh

सज्जनगढ़ उपखंड के कसारवाड़ी क्षेत्र में अवैध धर्मांतरण का मामला सामने आते ही कसारवाड़ी थानाधिकारी नरेंद्रसिंह ने तत्काल कार्यवाही कर आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। रंगतपाड़ा कांचला कसारवाड़ी निवासी मांगीलाल पुत्र दिता शिकायत दी की 24 जनवरी 2025 शुक्रवार को 11.30 बजे उसके घर पर आरोपी शैलेन्द्र पुत्र वालहींग डोडियार निवासी बिजलपुर और अन्य लोग आए। उन्होंने प्रार्थी और उसके साथियों सहित परिवार के लोगों को रुपयों का लालच देकर धर्मांतरण करने के लिए दबाव बनाया। साथ ही हिंदू धर्म के देवी देवताओं पर अभद्र भाषाओं का उपयोग करते हुए क्षेत्र का वातावरण खराब करने का काम किया। जगह जगह रोड पर भी ईसाई धर्म की किताबों को बांटा गया। प्रार्थी द्वारा थाने मे उपस्थित होकर सूचना देने के बाद थानाधिकारी नरेन्द्र सिंह ने मामले की गंभीरता से लिया। तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार किया एवं उनके पास से धर्मांतरण करने की सामग्री जब्त की। मामले में आरोपी मिनजुरु नेरू प्रसाद पुत्र सुभ्रमन्य मुत्तरासी निवासी बीसी कॉलोनी मदमनुरु तहसील मनुबोलू जिला नेल्लुर आंध्रप्रदेश, पुष्पा पत्नी प्रसाध मादिगा निवासी बीसी कॉलोनी मदमनुरु तहसील मनुबोलू जिला नेल्लुर आंध्रप्रदेश, तेरे एलीजाबेथ दयामनेम्मा पत्नी सुधाकर निवासी गांधी रोड वेकंट रेडी नगर वेदायपालम जिला नेल्लुर आंध्रप्रदेश, ललिता पत्नी राजेश माला निवासी बीसी कॉलोनी मदमनुरु तहसील मनुबोलू जिला नेल्लुर आंध्रप्रदेश, कालूसिंह पुत्र झिथरा डोडियार निवासी बिजलपुर हलिया तहसील सज्जनगढ़ जिला बांसवाड़ा को गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version